
मण्डल प्रभारी अम्बरीष सिंह भोला ने ली हिन्दू युवा वाहिनी वाराणसी जनपद के सभी इकाइयों की समीक्षा बैठक।
वाराणसी/संसद वाणी
वाराणसी क्षेत्र के सर्किट हाउस में हिन्दू युवा वाहिनी वाराणसी मण्डल प्रभारी अम्बरीष सिंह भोला जी द्वारा जनपद में आने वाले नगर महापालिका, तहसील, ब्लाकों का समीक्षा बैठक लिया गया। इस समीक्षा बैठक में माननीय मण्डल प्रभारी अम्बरीश सिंह भोला ने सभी इकाइयों के संयोजक, अध्यक्ष, महामन्त्री को सम्बोधित करते हुए उनके दायित्वों के बारे में बताया और अपने मुख्य संरक्षक माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महराज के द्वारा चलाये जा रहे समस्त जन कल्याण कारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करें।और जनपद के पदाधिकारियों से कहा की हमारे संगठन का कोई भी कार्यकर्ता जो गरीब हो उसके परिवार के समस्याओं का निदान कराने में सहयोग करें और जनपद के हर गांव से अधिक से अधिक संगठन के सदस्य हों और लोगों को बताएं की हिन्दू युवा वाहिनी के केंद्रीय कार्यालय पर जनसुनवाई की जाती है। बैठक में प्रमुख रूप से जिला संयोजक सुनील सिंह, जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह आशु,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, संजीव सिंह, मिडिया प्रभारी परमहंस मिश्र, रोशन दादा, जिला कोषाध्यक्ष नवीन सिंह, जिला मंत्री वरुण सिंह, ब्लॉक कोषाध्यक्ष चोलापुर हिमांशु बरनवाल इत्यादि उपस्थित रहे।