
पीएम मोदी कल सीएम योगी से करेंगे मुलाकात
लखनऊ. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) की जोड़ी की लोकप्रियता देश के साथ-साथ विदेशों में भी है. चुनावी मंच पर तो योगी-मोदी की जोड़ी का असर दिखता ही है और अब सरकार और सुशासन के स्तर पर भी ये केमिस्ट्री और मज़बूत करने की तैयारी है. इसी कड़ी में पीएम मोदी (PM Modi) 16 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 5 कालिदास मार्ग पर डिनर करेंगे और सुशासन का मंत्र देंगे. इस मुलाकात को सीएम योगी की राह सुगम बनाने की ओर एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार सभी मंत्रियों को 16 मई को लखनऊ में ही रुकने और अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने को भी कहा गया है. इसके साथ ही पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी की टीम ने भी सुरक्षा और प्रोटोकॉल की प्रक्रिया पर काम करना शुरू कर दिया है.
चुनाव के बाद पीएम मोदी का इस तरह सीएम आवास आना और उनकी टीम के साथ बैठक करना… कई सारे संदेश दे रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने में तो यह लाभदायी होगा ही, साथ ही यह योगी के नेत्रतत्व पर निर्विवाद मुहर के तौर पर भी देखा जा रहा है.