
मिशन शक्ति अभियान:एन्टी रोमियो टीम ने राजातालाब क्षेत्र में जगह जगह किया छात्राओ सहित महिलाओं को जागरूक हेल्पलाइन नम्बरो की दी जानकारी
रोहनिया/संसद वाणी
प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गये मिशन शक्ति अभियान के तहत एन्टी रोमियो स्क्वॉड टीम एक बार फिर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक कर रही है।महिलाओ व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर जहा एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गम्भीर है तो वही एसपी देहात अमित वर्मा भी इसको लेकर सतर्क है।एसपी देहात के निर्देश तथा थानाध्यक्ष राजातालाब राम आशीष व चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब हरिकेश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में एन्टी रोमियो टीम राजातालाब थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाको सहित चौराहों व बाजारों में छात्राओं-महिलाओं को जागरूक कर रही है।इसी क्रम में को राजातालाब थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार को महिला कांस्टेबल रश्मि तिवारी,किरण यादव,सोनी की एन्टी रोमियो टीम ने कस्बे सहित जगह जगह महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090 के बारे में जानकारी दी।