
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री का एक कार्यक्रम भावी प्रत्याशी उत्तरी द्वारा व्यापारियों व प्रबुद्धजनों के साथ सम्पन्न।
राजेश सेठ
वाराणसी/संसद वाणी
आज दिनांक 18 जनवरी को झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री माननीय श्री के.एल त्रिपाठी जी का एक कार्यक्रम नवलपुर बसही, गणेश वाटिका में श्रवण गुप्ता भावी विधायक प्रत्याशी उत्तरी द्वारा व्यापारियों व प्रबुद्धजनों व नवलपुर, बसही के व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय सोनकर व उनके कमेटी के पदाधिकारीओ की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे । व्यापारियों द्वारा जीएसटी की अत्यधिक टैक्स वसूली व अन्य समस्याओं से अवगत कराया व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय सोनकर जी द्वारा व्यापारियों की समस्याओं से वर्तमान विधायक से लेकर लखनऊ व दिल्ली की सरकार तक को अवगत कराया गया, परंतु कोई भी सुनवाई नहीं हुई, जिससे व्यापारियों व उत्तरी विधानसभा के लोगो में रोष व्याप्त है ।सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजकुमार श्रीवास्तव ने भी व्यापारियों व उत्तरी की जनता की समस्याओं से मंत्री जी को अवगत कराया ।
मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार आने पर जीएसटी की दरें 5% से अधिक नहीं रहेंगे । व्यापारियों की बाकी समस्याओं हेतु हमारे विधायक द्वारा जल्द से जल्द चुनाव के पश्चात सुलझा दिया जाएगा, जिससे व्यापारियों वह उत्तरी की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोग जिसमें कांग्रेस के खजूरी के पूर्व पार्षद आनंद कुशवाहा, मृत्युंजय सोनकर जी, संग्राम मौर्य जी, मनोज सिंह पटेल, रवि पटेल, राजू कसौधन एल, मनीष कसौधन, नंद मास्टर जी, राहुल मौर्य, अमित बाजपेई (एडवोकेट), नीरज (एडवोकेट), राजकुमार श्रीवास्तव, संजीव मौर्य, चेतनारायण मास्टर जी, पप्पू सिंह, गुड्डू सिंह, मदन यादव, राहुल पंडित, विजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।