
नहाते समय दो युवक गंगा में डूबे, एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी…
वाराणसी/संसद वाणी
चंदौली जनपद के मुगलसराय से काशी घूमने आए चार दोस्तों में दो की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई, जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पहले स्थानीय गोताखोरों से तलाश करवाई, सफलता नहीं मिलने के बाद एनडीआरएफ टीम को सूचना देकर बुलवाया पहुंची टीम ने दोनों युवक की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुगलसराय में कक्षा 10 के चार छात्र अंकित यादव, अनमोल पांडेय,दिवाकर यादव, विकास यादव तुलसी घाट पर बुधवार की सुबह गंगा में स्नान करने आए थे, रवि नगर निवासी छात्र दिवाकर यादव उम्र करीब लगभग 16 वर्ष व अलीनगर निवासी अंकित यादव उम्र लगभग 17 वर्ष स्नान करते समय डूब गए दोनों दोस्तों को डूबता देख दो अन्य दोस्तों ने शोर मचाया देखते ही देखते दोनों युवक गंगा की लहरों में खो गए काफी प्रयास के बाद भी दोनों का पता नहीं चलने पर स्थानीय गोताखोरों के बाद एनडीआरएफ की टीम दोनों छात्रों की तलाश जारी की है डूबने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रमाकांत दुबे भी पहुंच गए थे।