
जब कोई राष्ट्र वीरत्व का प्रदर्शन करता है तो पड़ोसी उत्पाती देशों अपने आप शांत हो जाते हैं – प्रेमभूषण जी
चोलापुर/संसद वाणी
संवाददाता / दीपक कुमार सिंह
जब जब धरती पर उत्पाद करने वाले लोगों का आतंक बढ़ जाता है तो धरती के भार का हरण करने के लिए और सज्जनों का उद्धार करने के लिए स्वयं भगवान का अवतार होता है। ठीक इसी प्रकार जब कभी कोई राजा या राष्ट्र अपनी शक्ति का उचित प्रदर्शन करता है तो पड़ोसी उत्पाती देशों में अपने आप शांति छा जाती है।
यह बात यहाँ नेहिया ग्राम में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन व्यासपीठ से पूज्य प्रेमभूषण जी महाराज ने कही।
सरस् श्रीराम कथा गायन के लिए विश्व प्रसिद्ध प्रेममूर्ति पूज्य प्रेमभूषण जी महाराज ने श्री राम कथा गायन के क्रम में कश्मीर क्षेत्र में आतंकवाद के प्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि जब एक सक्षम शासक ने उचित व्यवस्था की तो न केवल कश्मीर में शांति छा गई बल्कि पड़ोसी देशों के उत्पात में भी कमी आ गई है।
धनुष भंग और श्री सीता राम विवाह की चर्चा करते हुए महाराज श्री ने कहा – सनातन संस्कृति में उत्सवों को उत्साह से मनाने की परंपरा रही है और यह परंपरा हमें पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने की आवश्यकता होती है।
महाराज श्री ने धनुष भंग और प्रभु श्रीराम सहित चारों भाइयों के विवाह की कथा गाते हुए कई सुमधुर भजनों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। हजारों की संख्या में उपस्थित रामकथा के प्रेमी भजनों का आनन्द लेते और झूमते नजर आए।
राजेश मिश्रा ,जितेंद्र मिश्रा,रबिंद्र मिश्रा,मनीष मिश्रा,संजय मिश्रा,सुनीता मिश्रा,नीलम मिश्रा,सुमन मिश्रा,निशा मिश्रा,विपिन चंद्र राय, परमानंद सिंह,संदीप सिंह ,धीरज दुबे, मनीष सिंह, रिंकू सिंह व क्षेत्रीय लोगों के विशेष प्रयास से यह भव्य आयोजन किया गया है।