
एमएलसी चुनाव को लेकर मतदान
आजमगढ़/संसद वाणी
आजमगढ़-मऊ विधान परिषद चुनाव को लेकर होने वाले मतदान चल रहे है। बूथों पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान संपन्न कराई जाएगी। आजमगढ़ में 4238 मतदाता एमएलसी चुनाव में उतरे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चुनाव में नगर पालिका सदस्य व अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, नगर पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के साथ सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्य मतदान करेंगे।
जनपद आजमगढ़ में कुल 24 केंद्र बनाए गये। जिसमें 21 ब्लाकों के अलावा सरायमीर नगर पंचायत, मुबारकपुर नगरपालिका व आजमगढ़ नगर पालिका मतदान केंद्र बनाये गये हैं। आज़मगढ़ में मतदान केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है। वहीं प्रशासन द्वारा हर जगह सीसी कैमरे की व्यवस्था की है। सीआरपीएफ के निगरानी में इस चुनाव को संपन्न कराया जा रहा है। पल्हनी ब्लॉक पर पहुंचे एडीएम प्रशासन ने बताया कि पूरे जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव चल रहा है और हर जगह पर्याप्त फोर्स तैनात है।