
रेलवे विभाग द्वारा आम रास्ता रोके जाने के विरोध में उतरे ग्रामीण
क्षेत्रीय विधायक व अधिकारियों से लगाई गुहार।
पिंडरा/संसद वाणी
बाबतपुर रेलवे स्टेशन परिसर के पिछले हिस्से में स्थित आम रास्ता को रेलवे विभाग द्वारा बाउंडरी वाल खड़ा कर रोकने को लेकर ग्रामीणों में तीब्र आक्रोश व्याप्त है। इस बाबत ग्रामीणों ने विधायक से लगायत उत्तर रेलवे के अधिकारियों तक गुहार लगायी है। बाबतपुर क्षेत्र के मंगारी, नेवादा, खलिया, दुदिलपुर, परसादपुर, तिवारीपुर, हरिशंकरपुर समेत एक दर्जन लोगों के आने जाने का आम रास्ता है। ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व विधायक रामकरन पटेल ने कच्चे रास्ते पर खड़ंजा लगवाया था। लगभग 50 वर्षो से लोग उस रास्ते से आ जा रहे हैं। लेकिन गत एक सप्ताह से उसके बीचोबीच बाउंडरी वाल के लिए निर्माण कार्य शुरू करने पर ग्रामीण का आवागमन रुक गया है। जिससे ग्रामीण विरोध करने का मूड बनाया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि उक्त बाउंडरी के बनने से बगल के लोगों को बाबतपुर स्टेशन व मंगारी बाजार आने जाने के लिए कई किमी का चक्कर लगाना पड़ेगा। इसकी लिखित शिकायत मंगलवार को उक्त गांवो के ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य सविता देवी, व ग्राम प्रधान राजेन्द्र पटेल, देवप्रकाश पटेल, मुकेश प्रसाद, घनश्याम सिंह, अभिषेक चौबे, एडवोकेट अरविंद पटेल व मुकेश कुमार ने क्षेत्रीय विधायक डॉ अवधेश सिंह तथा उत्तर रेलवे के मण्डल प्रबंधक व स्टेशन अधीक्षक को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई।