
भारतीय जीवन बीमा निगम में आईपीओ लाने का निर्णय बहुत ही गलत।
वाराणसी/संसद वाणी
भारतीय जीवन बीमा निगम के जिला शाखा कार्यालय, लोहा मंडी, मलदहिया पर कर्मचारी संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि भारत सरकार के भारतीय जीवन बीमा निगम में आईपीओ लाने का निर्णय बहुत ही गलत है इसका दुष्परिणाम आने वाले दिनों में भारतीय जीवन बीमा निगम के पाल्सी धारकों सहित कर्मचारियों और अभीकर्ताओं पर सीधा पड़ेगा, इसके विरोध में बुधवार को कर्मचारी संगठन वाराणसी डिविजन इंश्योरेंस एम्पलाई एसोसियेशन ने 2 घंटे तक काम से विरत रहकर अपना विरोध दर्ज कराया ।
प्रदर्शन करने वालो में VDIEA जिला शाखा के इकाई अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, इकाई मंत्री अभिरूप चटर्जी पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार, वरिष्ठ पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, संयुक मंत्री प्रेरणा शाह, प्रीति कपूर, बबिता श्रीवास्तव, किरण वर्मा, सुनील कुमार, संतोष कुमार, अजय कुमार सोनकरएवम त्रियक्ष धारी शरण इत्यादि पदाधिकारी ने प्रदर्शन किया।