
स्कूल चलो अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली,हाथों में स्लोगन लिखा तख्ती लेकर गाँव का भ्रमण किये अध्यापक संग बच्चे
रोहनिया/संसद वाणी
आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भीमचंडी प्राथमिक विद्यालय से शनिवार को सर्व शिक्षा अभियान व स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने रैली निकाली।विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान बच्चों ने अभिभावकों को बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया।परिषदीय स्कूलों में 6 से 14 वर्ष के बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन कराने को लेकर परिषदीय विद्यालयों के बच्चे अपने हाथों में नारे से सुशोभित तख्तियां लिए‘आधी रोटी खायेंगे,पढ़ने जरूर जायेगे‘नारी को भी पढ़ना है,देश को आगे बढ़ाना है’ आदि नारे लगा रहे थे।रैली भीमचंडी मोड़,भीमचंडी सचिवालय सहित गाँव के चारो तरफ भ्रमण करते हुए भीमचंडी धाम रोड होकर वापस विद्यालय पहुंचे।वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने कहा कि शिक्षा हमें योग्य नागरिक बनाती है।इस लिए हम सभी का कर्तव्य है कि अपने बच्चों को खासकर लड़कियों को स्कूल जरूर पढ़ने भेजें।कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार की मंशा है कि हर लड़का लड़की स्कूल पढ़ने जरूर जाय।इसी लिए सरकार कक्षा एक से आठ तक की लड़कियों, लड़कों को मुफ्त शिक्षा के साथ उनको मिड डे मील नि:शुल्क पुस्तकें,बैग,ड्रेस,जूता मौजा आदि सुविधाएं मुहैया करा रही हैं।उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह बच्चों को पढ़ने जरूर भेजें।प्राथमिक शिक्षा के बाद उनको उच्च शिक्षा भी दें।इस अवसर पर सहायक अध्यापक संतोष कुमार राय,डॉक्टर अमरेश यादव,रीना सहादुर राम,पूजा देवी,अनिमेष उपाध्याय, महेन्द्र प्रताप सोलंकी,राजेश कुमार गुप्ता,विंदो देवी इत्यादि अध्यापक गण उपस्थित रहे।