
ग्रीन वरुणा क्लीन वरुणा सृजन अभियान के तहत आज 11 वे दिन भी चला जोरदार स्वच्छता अभियान
वाराणसी/संसद वाणग्रीन वरुणा क्लीन वरुणा सृजन अभियान के तहत आज 11 वे दिन भी चला जोरदार स्वच्छता अभियान सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिहं द्वारा चलाए जारहे स्वच्छ ,एवं हरित वरुणा अभियान प्रतिदिन तेज होता जारहा है जिसमे नगर निगम के साथ साथ गंगा टास्क फोर्स ,95 बटालिएन सी आर पी एफ ,सृजन संस्था के सद्स्यों ने पूरे जोश एवं हिम्मत के साथ अपनी अपनी भागीदारी निभारहा है ,कमिश्नर वाराणसी दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन मे यह कार्य सुचार एवं सुव्यवस्थित रुप से चल रहा है कमिश्नर ,एवं डीएम कौशल राज शर्मा ने पूर्ण रुप से सफल बनाने हेतु पूरा आश्वन दिया ,कमिश्नर सर ने इसमे तकनीकी रुप से मशीनरी से ड्रेजिगं करने हेतु नगर निगम एवं सिचाई विभाग को निर्देशित किया । आज के स्वच्छता अभियान की अगुवाई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रिय अधिकारी कालिका सिहं ,संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिहं ,विजय केजरीवाल ,137 बटालियन के सूबेदार किशोर सिहं ,राकेश वर्मा नगर निगम ने अपनी अपनी टीम की भागीदारी कर जिम्मेदारी निभाई सभी को स्वच्छता जल संरक्षण की शपथ दिलाई गयी ।