
प्रशिक्षु आईपीएस ने कम्पोजिट विद्यालय का किया भ्रमण, बच्चो से ली जानकारी
पिंडरा/संसद वाणी
प्रशिक्षु आईपीएस अमित कुसावत ने मंगलवार को पिंडरा ब्लॉक के कम्पोजिट स्कूल रमईपट्टी का भ्रमण कर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना एमडीएम, स्कूल चलो अभियान समेत बेसिक शिक्षा विभाग के अनेक क्रियाकलापों को नजदीक से देखा और जानकारी ली। सुबह 11 बजे पहुचे प्रशिक्षु आईपीएस ने सबसे पहले विभिन्न पत्रावलियों को देखने के बाद एमडीएम के तहत बने चावल व दाल का स्वाद चखा और तारीफ की। इसके उपरांत पुस्तकालय, विज्ञान कक्ष व स्मार्ट क्लास का विधिवत निरीक्षण किया। स्मार्ट क्लास में कक्षा ले रहे कमलेश पांडेय से उनके बनाये कंटेंट को स्क्रीन पर देखा। कंटेंट को देखने के बाद अधिकतम बच्चों तक पहुँचाने का सुझाव दिया।इसके बाद कक्षा 8 के बच्चों से मिलने की इच्छा व्यक्त की। इस दौरान यूरोपीय शक्तियों का भारत में आगमन से सम्बंधित पाठ पढ़ाया जा रहा था। जिसपर उन्होंने बच्चों से सवाल-जबाब के साथ-साथ प्रत्येक बच्चे का नाम एवं आगे चलकर क्या बनेंगे? तथा उन्हें कौन सा विषय अच्छा लगता है? जैसे सवाल किए। इसी क्रम में बच्चों को एक कहानी भी। सुनाई। बच्चों को अपने बारे में पूछने के लिए आमंत्रित किया। इस पर शिवम ने पूछा सर आप जैसा बनने के लिए क्या करना होगा ? जिसपर अपने विभाग की परीक्षा को विस्तार से बताते हुए बच्चों की समझ विकसित की और मेहनत से पढ़ने की सलाह दी। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी मंगरु राम विभाग के योजनाओं और शिक्षण पद्धति के बाबत जानकारी दी।