
दोस्त के शादी में पहुचे युवक ने काटा बवाल, 6 लोग लोग हुए घायल
पिंडरा/संसद वाणी
दोस्त की शादी में पहुचे युवकों द्वारा अश्लील हरकत का विरोध करने पर युवकों ने लड़की पक्ष के लोगों के ऊपर हमला कर घायल कर दिया। वही युवक के उत्पात देख लड़की पक्ष के लोगों ने उक्त युवकों की पिटाई कर दी। घटना सोमवार की अपराह्न साढ़े 3 बजे की है।
बताते हैं कि फूलपुर थाना क्षेत्र के नकटी स्थित नकटेश्वरी मंदिर में सोमवार को दोपहर में लड़की पक्ष निवासी संतोषपुर मडियाहू जौनपुर के विद्याशंकर पटेल अपनी लड़की सविता के साथ पहुँचे थे। वही लड़का पक्ष के नेवादा जफराबाद जौनपुर के जगरनाथ पटेल अपने पुत्र लक्ष्मण पटेल को लेकर पहुचे थे। मन्दिर में दोनों की शादी रीति रिवाज के साथ हुई और जब लड़की विदाई के समय एक कमरे में अपने सहेलियों के संग कपड़े बदल रही थी तो लड़का पक्ष से आये दो सगे भाई राकेश यादव व मुकेश यादव वहां पहुच गया और ताक झाक करने के साथ अश्लील हरकतें करने लगे। जिसपर जब लड़की पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो उक्त युवक बेल्ट और ईट से हमला कर दिया जिससे लड़की की बुआ पूनम पटेल 22 वर्ष, लड़की के भाई विकास 24 व नीरज 22 वर्ष तथा पड़ोसी शिव कुमार पटेल घायल हो गए। जिसपर लड़की पक्ष के लोगो ने उक्त युवकों को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों युवक लड़के के दोस्त और उसी गांव के निवासी बताये जाते है। सायंकाल में दोनों पक्षों ने बिदाई कर रश्म पूरी कर अपने अपने घर चले गए।