
समाजसेवी ने शरारती तत्व पर लगाया ब्लैक मेलिंग व छवि धूमिल करने का आरोप।
एसपी देहात दरबार पहुँच प्रार्थना पत्र देते हुए किया कार्यवाही की माँग
शरारती तत्व ने सोशल मीडिया इंटरनेट पर वायरल किया था समाजसेवी का गांजा संचालक लिखकर फोटो
वाराणसी/संसद वाणी संवाददाता
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के दरबार पहुँच मिर्जापुर वाराणसी क्षेत्र के समाजसेवी ने शिकायती पत्र देते हुए शरारती तत्व पर लगाया ब्लैक मेलिंग व छवि धूमिल करने का गम्भीर आरोप किया कार्यवाही की माँग।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमुआ थाना कछवा जनपद मिर्जापुर हाल पता लोहता वाराणसी निवासी समाजसेवी राहुल जायसवाल ने एसपी देहात अमित वर्मा के कार्यालय पहुँच प्रार्थना पत्र देते हुए सोशल मीडिया इंटरनेट पर छबि धूमिल करने व ब्लैक मेलिंग करने वाले अंकुर मिश्रा जो पत्रकार बताते है के खिलाफ कार्यवाही का मांग किया है।पीड़ित समाजसेवी राहुल जायसवाल का कहना रहा कि मैं गत एक वर्षो से यथा शक्ति गरीब असहाय दलित वंचितों का मदद सहयोग करता हूँ और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करता हूँ इसी बीच सोमवार दोपहर को सोशल मीडिया इंटरनेट पर मोबाइल नम्बर 8400753435 अंकुर मिश्रा नामक आईडी से मेरा एक फोटो वायरल किया जिस पर गांजा संचालक इत्यादि अशोभनीय पोस्ट शेयर किया था इसका संज्ञान लेकर आरोपी अंकुर के खिलाफ पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की माँग किया है।वायरल करने वाले अंकुर मिश्रा के पोस्ट में समाजसेवी पर 22 से 25 अवैध गांजा दुकान संचालित करवाने का आरोप रहा,वही पीड़ित ने माँग किया कि उक्त अंकुर को बुलाकर पूरी डिटेल लिया जाये फिर सब क्लियर हो जायेगा मेरे नाम से कुछ भी कार्य नही हो रहा है।वही इस बाबत कार्यालय पर उपस्थित इंस्पेक्टर रमेश यादव का कहना रहा कि जल्द ही कार्यवाही हेतु सम्बंधित थाना पर पत्र भेज दिया जायेगा आरोपी को किसी भी हाल में बख्सा नही जायेगा।