
हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरु में विश्वास कायम कर मंदिर मस्जिद से लाउडस्पीकर शांतिपूर्ण तरीके से हटवाया गया।
मऊ/संसद वाणी
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश 2018 का अनुपालन कराने के लिए सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी किए गए फरमान का असर बुधवार को जिले में पूरे जनपद में देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार घुले के निर्देश व सिटी मजिस्ट्रेट सीओ समेत शहर में भ्रमण किया गया। स्वेच्छा और हिंदू मुस्लिम धर्मगुरु में विश्वास कायम कर शांतिपूर्ण तरीके से लाउडस्पीकर हटवाया गया। थाना दक्षिण टोला पुलिस द्वारा बख्तावर गंज शिव मंदिर से लाउडस्पीकर उतरवाए गए।
वही आले हदीस मस्जिद डोमन पूरा थाना दक्षिण टोला मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को शांतिपूर्वक उत्तरवाया गया व18 मस्जिद के लाउडस्पीकर उतरवाए गए 75 लाउडस्पीकर के ध्वनि कम कराया गया 118 धर्म स्थलों को नोटिस इसमें सभी धर्मो के धर्म स्थल शामिल है। इसमें सभी धर्म गुरुओं द्वारा वीडियो जारी कर दिया अपील भी की गई है कि मानक से ज्यादा लाउडस्पीकर ना लगवाए और जो लगे है धोनी का अस्तर निर्धारित डेसीबल तक ही रखा जाए सरकार के फरमान को ध्यान में रखते हुए सभी जनपदों में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करने का शासनादेश जारी किया गया है जिले में इस अभियान की शुरुआत बुधवार को शुरुआत किया गया न्यायालय आदेश के अनुपालन में प्रत्येक मस्जिद व मंदिरों पर एक लाउडस्पीकर होना चाहिए ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगवाने के लिए दिन में 55 डीसीवल और रात्रि बेला मैं 40 डीसीवल मानक तय किया गया है प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई की चर्चा जोरों पर है।