
शारदा चौराहा के पास तमसा नदी तट के एकलव्य घाट पर बनने वाले एकलव्य पार्क का आकस्मिक निरीक्षण किया
आजमगढ़/संसद वाणी
जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज शारदा चौराहा के पास तमसा नदी तट के एकलव्य घाट पर बनने वाले एकलव्य पार्क का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने 25 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनने वाले पार्क का डीपीआर देखा। उन्होंने ईओ नगरपालिका से टेंडर कब हुआ, प्रस्ताव शासन को कब प्रेषित किया गया तथा जमीन पार्क के नाम पर दर्ज है या नहीं आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि पार्क बनने के लिए टेक्निकल स्वीकृति नहीं ली गई है। जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि सारी प्रक्रिया नगर पालिका एवं शासन स्तर से हुई है, उसमें जिला प्रशासन को शामिल नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ एवं अवर अभियंता के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पार्क स्थल पर बोर्ड न लगा होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं तत्काल पार्क से संबंधित पार्क का नाम कब स्वीकृत हुआ, लागत राशि एवं कार्य संस्था का नाम अंकित कर बोर्ड लगाए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, ईओ नगर पालिका आजमगढ़ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेl