
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा विन्ध्यांचल कस्बा में पैदल गस्त किया गया
Advertisement
Advertisement
मीरजापुर/संसद वाणी
आज पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नवरात्रि/रमजान के त्यौहारों सुरक्षा व्यवस्था एवं बालिका/महिला सुरक्षा के दृष्टिगत पर जनपद में विन्ध्यांचल थाना क्षेत्रांतर्गत विन्ध्यांचल कस्बा मे अमरावती चौराहा से बंगाली तिराहा होते हुए बावली तक पैदल गस्त किया गया तथा आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन मे जनपद पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों पर पैदल गस्त किया गया । जनपद मीरजापुर पुलिस शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने कि लिए कटिबद्ध है ।
Advertisement