
पेयजल स्वच्छता मिशन के तहत छात्रों को किया गया पुरस्कृत
पिंडरा/संसद वाणी
पिंडरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय जमापुर में मंगलवार को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान जल ही जीवन मिशन तथा हर घर नल योजना के साथ स्वच्छ पेयजल के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच निबन्ध और चित्रकला प्रतियोगिता हुई। जिसमे प्रिंस वर्मा को प्रथम, रितेश वर्मा को द्वितीय व अभय कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा पेयजल व स्वच्छता क्लब का गठन किया गया। जिसमें रितेश वर्मा को प्रधानमंत्री, सृष्टि सोनी को खेल मंत्री व श्रद्धा वर्मा को शिक्षा मंत्री का दायित्व सौंपा गया। इस दौरान स्वच्छता अभियान से जुड़ी प्रिया राय, विद्या राय, रविन्द्र कुमार व आलोक विश्वकर्मा , ग्राम प्रधान विनोद पटेल, प्रधानाध्यापक विनोद कश्यप व सफाईकर्मी अवधेश पटेल उपस्थित रहे।