
छात्र-छात्रायें मोबाइल का पठन पाठन में करें प्रयोग।
पिंडरा/संसद वाणी
क्षेत्र के बाबतपुर स्थित आशा महाविद्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रदेश सरकार के निर्देश पर बीए ,एमए के सैकड़ो छात्र छात्राओं को निशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया गया । स्मार्ट फोन का वितरण करते हुए पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को को जो स्मार्ट फोन दिया गया है, छात्र उसका अपने जीवन मे सदपयोग करे उसका खुद के विकास में उसका प्रयोग करें । इसे एक डिक्शननरी के रूप में अपनी पढ़ाई में इसका प्रयोग कर प्रदेश सरकार की मंशा को मूर्त रूप देने का काम करें । कॉलेज के सभागार में कुल 706 स्नातक व परास्नातक के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया । इस दौरान मुख्य रूप से विधायक डॉ अवधेश सिंह, डायरेक्टर सुरेंद्र नाथ सिंह, बीडीओ पिंडरा शैलेंद्र कुमार वर्मा, सुशांत सिंह, स्वाति सिंन्ह आशा पांडेय, पीयूष पांडेय, बिंदु सेठ , साक्षी जायसवाल ,आशीष शुक्ल प्रज्ञा जायसवाल समेत दर्जनों शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे ।