
आज साईं पार्क यूपीसीडा से निकाली जाएगी-साईं पालकी
Advertisement
Advertisement
अमेठी/संसद वाणी
जाति धर्म से ऊपर उठकर सबका मालिक एक कहकर सद्भावना का संदेश देने वाले शिरडी के साईं बाबा का आज यानी 16 अप्रैल को साईं पार्क जगदीशपुर में 13 वां वार्षिक साईं भजन संध्या का आयोजन किया किया गया है| पारम्परिक रूप से दोपहर बाद साईं पालकी निकाली जाएगी जो कार्यक्रम स्थल साईं पार्क यूपीसीडा से निकलकर रोड नंबर एक से होते हुए नशेमन रिसार्ट के पास से कार्यक्रम स्थल साईं पार्क यूपीसीडा वापस आएगी। मंदिर के पुजारी अमित देशमुख द्वारा साईं बाबा की आरती होगी तत्पश्चात सूफी ब्रदर्स द्वारा सूफियाना साईं कव्वाली के आयोजन के साथ-साथ भंडारे में प्रसाद वितरण होगा |
Advertisement