
सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ
Advertisement
Advertisement
आजमगढ़/संसद वाणी
जनपद आजमगढ़ के पुलिस लाइन मैदान में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज से शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में शामिल बड़ी संख्या में अधिकारियों, स्कूली बच्चों और ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताया। जिले के पुलिस अधीक्षक ने सभी को शराब के नशे में वाहन न चलाने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही वाहनों को ओवर स्पीड, सीट बेल्ट का प्रयोग करने व यातायात के नियमों के पालन करने की कही। कहा कि थ्री व्हीलर में दाहिने तरफ लोहे की राड लगवाई जाये, जिससे दाहिने तरफ से सवारियां न उतर सकें। खराब सड़कों की मरम्मत हो, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Advertisement