
आजमगढ़ प्रभारी मंत्री को सड़कों की खस्ताहाल को लेकर बीजेपी के प्रत्याशी रहे प्रशांत सिंह ने सौंपा ज्ञापन।
आजमगढ़/संसद वाणी
आज़मगढ़ के अतरौलिया विधानसभा के भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी प्रशांत कुमार सिंह ने कैबिनेट मंत्री, प्रभारी आजमगढ़ संजय निषाद को दिया ज्ञापन। बता दे कि विधानसभा चुनाव में अतरौलिया विधानसभा से भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी रहे प्रशांत कुमार सिंह ने अतरौलिया से भवनाथपुर, पचरी ,भगतपुर जाने वाले मार्ग निर्माण के लिए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, प्रभारी आजमगढ़ को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि सबसे ज्यादा आवागमन वाली सड़क जो अतरौलिया से जहांगीरगंज तक जाती है जिसपर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे में कार्यदाई संस्था द्वारा लगे ट्रकों की वजह से मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है जिस पर लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ऐसे में इस सड़क मार्ग को बनाना अति आवश्यक है तथा जल्द से जल्द इस क्षतिग्रस्त मार्ग को बनाया जाए ।इस संदर्भ में कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया जिसको कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपनी सहमति जाहिर कर दी है।