
पुलिस कमिश्नर ने किया रामनगर नव निर्मित भीटी चौकी का उद्घाटन.
Advertisement
Advertisement
वाराणसी/संसद वाणी
संवाददाता-प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने किया। रामनगर थाना क्षेत्र के नव निर्मित भीटी चौकी का उद्घाटन. भीटी चौकी प्रभारी श्री प्रकाश सिंह के अथक प्रयास से चौकी का नवीकरण किया गया . रामनगर टेंगरा मोड़ पर स्थित भीटी चौकी बहुत ही बेकार स्थिति में था।. जिससे वहाँ के पुलिसकर्मी बहुत ही परेशान थे। चौकी प्रभारी श्री प्रकाश सिंह ने अपनी मेहनत से चौकी को नया रूप दिया।. जिसका उद्घाटन आज वाराणसी के पुलिस कमिश्नर द्वारा किया गया. मौके पर चौकी प्रभारी श्री प्रकाश सिंह , डीसीपी काशी जोन , एसीपी कोतवाली समेत रामनगर थाना प्रभारी मौजूद थे।
Advertisement