
प्रभा श्री एवं काव्य गोष्ठी का काव्य कारवां
वाराणसी/संसद वांणी
काव्य गोष्ठी सबके लिये (भोपाल) एवं प्रभा श्री फाउंडेशन (काशी) के संयुक्त तत्वावधान में पूरी भव्यता के साथ एक और कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। काव्य गोष्ठी सबके लिये (भोपाल) के संस्थापक एवं वरिष्ठ साहित्यकार राजसागर, संस्कार प्रभा की निदेशक प्रख्यात साहित्यकार पुष्पा अवस्थी “स्वाती” (मुंबई) एवं प्रभा श्री फाउंडेशन की निदेशक जानी मानी कवयित्री प्रियंका अग्निहोत्री “गीत” (काशी) के संयुक्त प्रयासों से हर रविवार को होने वाले ऑनलाइन कवि सम्मेलन में देश के ही नहीं अपितु विदेशों से भी अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकारों का प्रतिभाग रहा करता है। साथ ही नवांकुरों को मंच प्रदान कर उनकी साहित्यिक प्रतिभा को निखारने का भी कार्य किया जाता है। गत रविवार 10 अप्रैल के इस कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम महेश जैन ज्योति (मथुरा), आलोक अविरल (मुंबई), स्वाति मानधना (बालोतरा), मीनू ग्रोवर (वाराणसी), स्वाति कपूर (कानपुर)। सभी ने अपनी अप्रतिम रचनाओं से अद्भुत काव्य की धारा बहायी। तत्पश्चात मंच की श्रेष्ठ और सफलतम संचालिका कोकिलकंठी कवयित्री प्रियंका अग्निहोत्री “गीत” (काशी) की ग़ज़ल के उपरांत मुंबई की वरिष्ठ साहित्यकार पुष्पा अवस्थी “स्वाती” की श्रेष्ठतम गजल के पश्चात तालियों के बीच “स्वाती” जी के ही द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।