
फूलपुर व सिंधोरा में पीस कमेटी की हुई बैठक
Advertisement
Advertisement
पिंडरा/संसद वाणी
ग्रामीण के थाना फूलपुर व सिंधोरा में मंगलवार को सायंकाल में ईद के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने व बिना किसी आदेश से जुलूस या भीड़ एकत्र नही करने का निर्देश दिया गया। वही किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नही देने और अराजक और बाहरी तत्वों के बारे में सुचना देने की अपील की गई। फूलपुर में इंस्पेक्टर मुन्नाराम व सिंधोरा में इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पिंडरा, फूलपुर, थाना, कठिराव, ताड़ी, सिंधोरा, काशीपुर, जाठी, हिरावनपुर के ईदगाह से जुड़े कमेटी के लोग और प्रबुद्ध वर्ग से जुड़े दर्ज़नो गणमान्य लोग और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
Advertisement