
शार्ट सर्किट से गेंहू की एक एकड़ फसल हुई खाक।
Advertisement
Advertisement
दानगंज/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत दाउदपुर/(कपीसा) गाँव निवासी मुन्नीलाल यादव पुत्र देव नारायण यादव के खेत मे रविवार को दोपहर के समय आग लगने से लगभग एक एकड गेहू की फसल जलकर खाक हो गयी ग्रामवासियों की मदद से काफी मस्कत से आग काबू को बुझाया जा सका। मुन्नी लाल के अनुसार दोपहर दो बजे के करीब या तो शार्ट सर्किट या किसी राहगीर के द्वारा बीड़ी या सिगरेट फेकने से आग लग गयी जिससे एक एकड़ के करीब गेहू जल कर राख हो गया। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
Advertisement