
अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सपत्नीक बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया।
वाराणसी/संसद वाणी
अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सपत्नीक बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। उनका काफिला तय समय से कुछ देरी से बाबा विश्वनाथ के अद्भुत धाम पहुंचा। इस दौरान रेड कार्पेट से होते हुए उपराष्ट्रपति बाबा के गर्भगृह में पहुंचे। उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति को काशी विश्वनाथ धाम के प्रधान अर्चक ने विधि विधान से पूजा करवाई। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने लोक कल्याण और भारत के कल्याण के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने सपत्नीक बाबा विश्वनाथ के धाम को निहारा और उसके बारे में साथ चल रहे अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि अकल्पनीय है या दृश्य। यहां से उनका काफिला काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हो गया है, जहां विधिवत दर्शन पूजन के बाद उपराष्ट्रपति पड़ाव स्थित पंडित दीन दयाल स्मृति उपवन जाएंगे, जहाँ उनकी 63 फुट ऊँची प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। उनके जीवन पर आधारित थ्रीडी वृत्तचित्र को भी देखेंगे।