
मजदूर दिवस पर मजदूरों ने मांगी अपनी 10 सूत्रीय मांग।
दानगंज/संसद वाणी
आज दिनांक 1 मई 2022 को चोलापुर विकासखंड के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय के सामने मनरेगा मजदूर यूनियन के द्वारा मजदूर दिवस मनाया गया जिसमें मजदूरों ने 10 सूत्री मांगों को रखा
1- मनरेगा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 300 दिन काम की गारंटी दी जाए
2- काम की गारंटी ना पूरा होने पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाए
3- मनरेगा अधिनियम के तहत कार्यस्थल पर प्रदत सेवाओं को लागू किया जाए
4- मनरेगा मजदूरों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जोड़ा जाए
5- मनरेगा मजदूरों के परिवारों के बच्चों को परास्नातक तक निशुल्क शिक्षा दी जाए।
6- प्रत्येक दिन की मजदूरी ₹600 किया जाए
7-मजदूरों को निशुल्क राशन किट दिया जाए
और विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन तैयार किया तथा मजदूर दिवस का क्या महत्व है मजदूर दिवस क्यों मनाया जाता है हम मजदूरों को मजदूर दिवस को कैसे व्यापक बनाना है तथा संगठन को कैसे मजबूत करना है तथा मजदूर एकता को कैसे आगे बढ़ाना है एवं अपनी लड़ाई स्वयं लड़ने हेतु संकल्प लिया गया 100 दिन के काम की गारंटी अभियान के रूप में अलग-अलग पंचायतों से काम का आवेदन अधिक से अधिक कराने पर विचार किया गया तथा भुगतान में देरी पर ब्लॉक स्तरीय संगठन पहल करने का निर्णय लिया देश में बढ़ती महंगाई पर मजदूरों ने अफसोस जताया तथा मजदूरी बढ़ाने हेतु सरकार पर दबाव डालने हेतु संगठन की संख्या बढ़ाने का जिम्मेदारी तय किया गया कार्यक्रम का संचालन मनरेगा मजदूर यूनियन के रामाश्रय ने किया अध्यक्षता सावित्री ने किया विषय प्रवेश सूबेदार ने किया कार्यक्रम में टिसौरा ,हथियरकला ,धौराहरा ,कटारी ,सिंहपुर ,धरसौना समेत दर्जनों गांव की भागीदारी रही जिसमें राजेश रुखसाना फातिमा रंजू सिंह माला उर्मिला शांति की भागीदारी रही धन्यवाद राजेश जिला सचिव मनरेगा द्वारा दिया गया।