
वाराणसी आजमगढ़ हाइवे पर अलग अलग घटना में कई लोग घायल।
*जौनपुर में लगा नो एंट्री बना मुसीबत का सबब।
दानगंज/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी के अंतर्गत रविवार को दो अलग अलग हादसों में कई लोग घायल हो गए पहली घटना रविवार को शाम के समय हुआ जब नो एंट्री हटी तब एक ट्रक ने टैम्पू की टक्कर मार दी जिसमे गुरवट निवासी वीरेंद्र मिश्रा घायल हो गए उन्हे गंभीर चोट होने से निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया वही चौकी से थोड़ी दूरी पर रात 12 बजे के करीब ट्रक और सीमेंट लदा टेंकर की आमने सामने टक्कर से सीमेंट लदा टेंकर का चालक केबिन में करीब 4 घंटो तक फसा रहा ट्रक ड्राइवर संजय यादव मुजफ्फरपुर कन्धरा आज़मगढ़ को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।ट्रक और टेंकर की टक्कर से रात 12 बजे रात से सुबह 9 बजे तक रोड जाम रहा राहगीरों को काफी मस्कत का सामना करना पडा बच्चों की स्कूल बस भी छूट गई जौनपुर में नो एंट्री लगने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे ट्रको की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग जा रही है पूरा लेन ट्रक वाले लाइन लगा के खड़े हो जा रहे है ट्रकों की नो एंट्री ग्रामीण लोगो के लिए मुसीबत बन गई है जिससे रोज घटनाएं होती रहती है।जल्दी जल्दी नो एंट्री पार करने के चक्कर मे घटना हो जा रही है।