
मनबढ ने किया बुजुर्ग पर जानलेवा हमला आँख व पैर में आयी गम्भीर चोटे
- पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर जानमाल की सुरक्षा के लिए लगाई गुहार
- बीस वर्ष पूर्व खरीदा गया था जमीन, बीस दिनों से उसी पर करवा रहे थे निर्माण बीती रात जमीन मालिक पर हुआ हमला ट्रामा सेंटर में किया गया उपचार
रोहनिया: रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी भदवर अंतर्गत आलोक नगर कॉलोनी खुशीपुर में बीती रात मनबढ़ द्वारा बुजुर्ग पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला किया गया जिससे बुजुर्ग के आँख और पैर में गम्भीर चोटे आयी हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मानिक नगर कालोनी लहरतारा बौलिया निवासी डॉक्टर लालजी राय बीस वर्ष पूर्व भदवर निवासी भागवत परिवार से चार विश्वा जमीन का रजिस्ट्री कराया था जिसका खारिज दाखिल भी राजस्व विभाग के अभिलेखों में अंकित है और उस पर तब से आज तक काबिज दाखिल चले आ रहे है, क्रय शुदा जमीन पर डॉक्टर लालजी राय बीते बीस दिनों से निर्माण कार्य करवा रहे है इसी बीच दो-तीन दिन पूर्व कार्य कर रहे मजदूरों के बीच एक अज्ञात मनबढ ब्यक्ति आकर अपना नाम संतोष दूबे बताते हुए काम को बन्द कर देने की नसीहत दिया जिस पर मजदूरों ने काम बंद नही किया बीती रात जमीन के मालिक ने उपरोक्त क्रय शुदा जमीन प्लाट पर स्वयं रहकर अपने सामानों का देखभाल कर रहा था कि अचानक फिर वही ब्यक्ति आकर वाद-विवाद करते हुए लाठी डंडे से बुजुर्ग के ऊपर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया, मारपीट होने के दौरान बुजुर्ग ने शोर मचाया तब पड़ोस के दो ब्यक्ति वहाँ पहुँचे ब्यक्तियो को आते देख हमलावर वहाँ से भाग निकला।

घायल बुजुर्ग के सूचना पर पत्नी सुशीला राय,पुत्र अभिनव राय तत्काल घटना स्थल पहुँचे और घायल पड़े पिता को तत्काल उपचार हेतु ट्रामा सेंटर ले गए जहाँ पूरी रात दवा इलाज के बाद रविवार सुबह ग्यारह बजे डिस्चार्ज किया गया, डिस्चार्ज होने के बाद पीड़ित परिवार थाना रोहनिया पहुँच तहरीर देते हुए उक्त हमलावर के खिलाफ जांचोपरांत कार्यवाही व जान माल के सुरक्षा को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है।
वही इस बाबत चौकी प्रभारी भदवर अनुराग कुमार मिश्रा का कहना रहा कि संतोष दूबे कहा का है इसका कोई पता नही दिया गया है और ना ही पीड़ित परिवार भी उसे जानता पहचानता है जिससे उसकी पहचान हो सके और तत्काल कार्यवाही की जा सके उसके बाद भी पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गयी है।