
थ्रेसिंग के दौरान लगी आग से लाखों का हुआ नुकसान
पिंडरा/संसद वाणी
सिंधोरा थाना क्षेत्र के दिनदासपुर गांव में गेहू के खेत मे मड़ाई करते वक्त थ्रेसर से निकली चिंगारी से थ्रेशर, ट्रैक्टर समेत 3 बीघा गेहू की फसल जलकर राख हो गया। घटना शुक्रवार की अपराह्न की है। उक्त आगजनी से लाखों रुपए के नुकसान हुआ।
बताते है कि उसी ग्राम सभा के बेलारी गांव निवासी बब्बन सिंह के गेहू का खेत दिनदासपुर मे है। शुक्रवार को दोपहर 3 बजे अपने खेत की मड़ाई का कार्य दिनदासपुर निवासी ट्रैक्टर व थ्रेसर मालिक चन्द्रमा पटेल से करवा रहे थे। तभी अचानक थ्रेसर से निकली चिनगारी गेहू के बोझ में पकड़ ली। जब तक कुछ समझ पाते मजदूर आग ट्रैक्टर व थ्रेसर को चपेट में ले लिया। गांव के लोग समरसेबल के जरिये आग को किस तरह बुझाया लेकिन तब तक मड़ाई के लिए रखे 3 बीघा की फसल जलकर राख हो गई। वही फायर ब्रिगेड रास्ता खेत तक न होने के कारण घटना स्थल तक नही पहुच सका। वही ग्राम प्रधान सुमन देवी द्वारा लेखपाल को सूचना दी गई लेकिन एमएलसी चुनाव में व्यस्त होने का हवाला देकर पहुचने में अनभिज्ञता जताई।