
बिना मान्यता के चल रहे तीन स्कूलों में लगा ताला
Advertisement
Advertisement
पिंडरा/संसद वाणी
पिंडरा विकास खण्ड के मंगारी में चल रहे सरस्वती ज्ञान मन्दिर को बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बन्द कराते हुए उस स्कूल में पढ़ रहे 100 छात्रों को प्रवेश नजदीक के परिषदीय विद्यालयों में कराया गया। वही इसके पूर्व अमौत में बिना मान्यता के चल रहे सरस्वती ज्ञान मन्दिर के दो स्कूलों को एआरपी वीरेंद्र कुमार, शिक्षक संकुल गौतम दत्ता ने बन्द कराया और उसमे पढ़ रहे 75 बच्चो का प्रवेश नजदीक के परिषदीय विद्यालयों में कराया।
Advertisement