
नाला निर्माण कार्य रोके जाने को लेकर एसडीएम को दिया पत्र।
जालौन/संसद वाणी
कोंच(जालौन)मुहल्ला जबाहर नगर निबासिनी श्रीमती गुड्डी देवी पत्नी स्व रामबाबू ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी राजेश सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरी भूमि मौजा कोंच बदनपुरा में गाटा संख्या 1573 रकवा 0.214 हे.स्थित है जोकि बर्तमान में प्लाटिंग की जमीन है जिस पर नगर पालिका परिषद द्वारा मेरी बगैर सहमति के उक्त जगह पर नाला निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जो कि अवैधानिक है मेरी उक्त आवासीय भूमि पर नया पटेल नगर निबासी राहुल पुत्र जाहर सिंह ने समस्त मुहल्ले की नालियों का गंदा पानी मेरी प्लाटिंग वाली भूमि में भर दिया है जिससे वह तालाब सी लगने लगी है मैने इस संबंध में कईबार पालिका को भी अबगत करा दिया है मगर कोई समाधान नहीं निकला है मैने उक्त राहुल को ऐसा करने से मना किया तो उक्त राहुल लड़ाई झगड़े पर आमादा होकर जान से मारने की धमकी देने लगता है श्रीमती गुड्डी देवी ने एस डी एम से उक्त नाला निर्माण कार्य को मेरी जगह पर बनने से रोका जाए एवं राहुल के ऊपर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।