
लल्लन हत्या कांड: तीन दिन बीतने के बाद भी रोहनिया पुलिस हत्यारों से कोसों दूर
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर दबिश देने में जुटी रोहनिया पुलिस
रोहनिया/संसद वाणी
थाना क्षेत्र के गंगापुर चौकी अंतर्गत घमापुर गांव में बीते गुरुवार को खेत में सिंचाई के लिए पाइप फैलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्षों में दर्जनों लोग घायल हुए थे वही दोनों पक्षों द्वारा रोहनिया थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया गया था प्रथम पक्ष के घायल वृद्ध लल्लन यादव की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई थी।रोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रोहनिया पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्यवाही किया गया।लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी रोहनिया पुलिस के हाथ खाली पड़ी हुई है अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। वही इस संबंध में थाना प्रभारी रोहनिया विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।उधर मृतक का पुत्र विनोद यादव ने कहा कि तीन दिन बीत गए हैं लेकिन रोहनिया पुलिस अभियुक्तों की तलाश नहीं पाई है। सीओ सदर अखिलेश राय ने बताया कि अभी तक अभियुक्तों गिरफ्तारी नहीं हुई है, आरोपियों के खिलाफ पहले से पंजीकृत मुकदमा दर्ज है पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएगी।