
अभिषेक कुमार सिंह का जूनियर इंजीनियर पद पर चयन से गांव में हर्ष
Advertisement
Advertisement
जमालपुर,मिर्जापुर/संसद वाणी।
जमालपुर क्षेत्र के भदावल गांव निवासी अभिषेक कुमार सिंह किसान पुत्र मिथिलेश कुमार सिंह का विद्युत सेवा आयोग उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में अवर अभियंता पद पर सामान्य कोटे के अंतर्गत चयन होने से बधाई देने वालों का तांता लग गया।होनहार छात्र अभिषेक श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर से 2010 में 75 प्रतिशत अंक लाकर सफल हुए थे। उसके बाद 2014 में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज उरई जालौन से सिविल इंजीनियरिंग में 81% अंक लाकर डिप्लोमा किया। वह बचपन से ही गंभीर एवं अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र चित्त रहे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता अनीता देवी, सेवानिवृत्त अध्यापक पारसनाथ सिंह ,प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश सिंह, पूर्व प्रधान तेज बहादुर सिंह ,रमेश सिंह, राम सूरत सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, सत्यप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना को दिया।
Advertisement