
ऐर्थ डे एवं वाटर कंजर्वेशन डे का संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित का शुभारंभ किया गया
आजमगढ़/संसद वाणी
आज़मगढ़ के बगहिडॉन बनकट स्थित वेदांता इंटरनेशनल में आज “ऐर्थ डे एवं वाटर कंजर्वेशन डे का संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे लोगों को पर्यावरण संरक्षण और जल के बचाव के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए आर एस शर्मा ने बच्चो के बीच में जाकर उनसे जल संरक्षण और “अर्थ डे “के बारे में सवाल जबाब किया और उनसे पूरी जानकारी दी। बाद में बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की जल ही जीवन है इसे बचाकर रखना है। इसका किसी कीमत पर दुरुपयोग नही करना चाहिए ।उन्होंने कहा जल की एक एक बूंद कीमती है। उन्होंने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्रत्येक बच्चो को बृक्षारोपण पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने विद्यालय के बच्चो की प्रशंसा करते हुए कहा की बच्चे देश के भविष्य है। इन्हें “अर्थ डे एवं जल संरक्षण के बारे में जानकारी होना सबसे जरूरी है। उन्होंने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा की आप अपने घरो में बाहर समाज में जहां भी जल की बर्बादी होते देखे वहां तुरंत रोके और जल के महत्व के बारे में बताये। उन्होंने यह भी कहा की यदि इस पीढ़ी ने जल संचयन के महत्व को नही समझा तो आने वाले दिन में बहुत कठिनाई होगी। उन्होंने भविष्य में विद्यालय परिसर में वाटर कंजर्वेशंन की एक यूनिट स्थापित करने की बात भी कही तथा यह भी कहाकि विद्यालय को मॉडल के रूप में बनाकर लोगों को जागरूक करेगे। प्रधानाचार्य ने अर्थ डे एवं जल संरक्षण के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुवे सभी बच्चों एवम शिक्षकों को इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिये धन्यवाद दिया जिससे बच्चों में जागरूकता व प्रकृति का संरक्षण होता हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे ।