
अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन सुरक्षा दिवस मनाया गया।
Advertisement
Advertisement
वाराणसी/संसद वाणी
आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन सुरक्षा दिवस मनाया गया जिसमें श्री अनिमेष सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी वाराणसी द्वारा 1944 को मुंबई बंदरगाह पर शहीद 66 अग्निशमन कर्मियों के दिवंगत आत्मा को शांति के लिए उनको 2 मिनट का मौन रखकर तथा पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित किए तथा तथा अग्निशमन सुरक्षा हेतु प्रचार प्रसार के लिए शहरी क्षेत्र में हरी झंडी दिखाकर फायर रैली को फायर स्टेशन चेतगंज वाराणसी से रवाना किए फायर रैली लहुराबीर मलदहिया चौराहा फातमान रोड साजन तिराहा सिगरा चौराहा रथयात्रा चौराहा लक्सा गोदौलिया चौराहा चौक मैदागिन विशेश्वरगंज आदमपुर गोलगड्डा सिटी स्टेशन लकड़मंडी तिराहा चौकाघाट तेलियाबाग होते हुए फायर स्टेशन चेतगंज पर समाप्त होगा।
Advertisement