
प्रधानाध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय गोरडीहा का विदाई समारोह सम्पन्न।
सोनभद्र/संसद वाणी
कम्पोजिट विद्यालय न्याय पंचायत बहुआर से कंपोजिटइंदु कुमारी का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राबर्ट्सगंज ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ रॉबर्ट्सगंज एवं आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वकील अहमद खान रहे।इंदु कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार। सम्मानित शिक्षकगण और मेरे प्रिय छात्रों मुझे आशा है कि आप सभी जानते हैं कि यहां मुझे अंतिम अलविदा कहने के लिए इकट्ठे हुए हैं। ये मेरे लिए बहुत ही दुखद पल है। आप सभी का प्यार पाकर मैं भाव विहवल हो गई। मैं ता जिंदगी आप सब का ऋणी एवम् आभारी रहूंगी। शिक्षामित्र जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान ने संबोधित करते हुए कहा कि सेवानिवृति एक अवसर है जहां व्यक्ति को बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है क्योंकि मन में मिश्रित भावनाएं उमड़ती है। उस समयदोनों खुशी के पल और दुखद पल व्यक्ति के आंखों के सामने छा जाती है। अध्यक्षता कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम वृक्ष सिंह ने किया। इस मौके पर समस्त न्याय पंचायत के संकु ल शिक्षक , शिक्षामित्र संघ के मीडिया प्रभारी सर्वेश मिश्र, जिला मंत्री राजेश चौबे महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रेखा तिवारी, श्याम लता सिंह, दीपमाला वर्मा, रीता जायसवाल, अभिषेक सोनकर वंदना चौधरी, संजीव द्विवेदी।दिवकान्त,मनीष शर्मा समेत न्याय पंचायत के शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन सिम्मी उपाध्याय ने किया।