
शांति व्यवस्था के लिए सीआरपीएफ व पुलिस ने किया पैदल मार्च
पिंडरा/संसद वाणी
क्षेत्र में शांति व्यवस्था व अराजक तत्वों को अपनी ताकत दिखाने के लिए शुक्रवार को सायंकाल में फूलपुर बाजार व पिंडरा में सीआरपीएफ बटालियन के जवानों और पुलिस फोर्स द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च फूलपुर थाने से शुरू होकर फूलपुर बाजार तक के अंतिम छोर तक गया। इसके बाद पिंडरा बाजार में पुलिस बल के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान आम नागरिकों और व्यापारियों को बिना डरे अराजक तत्वों के बारे में सूचना देने की अपील की गई। वही एक साथ विस् चुनाव के बाद सड़क पर फोर्स को देख सहम से गये। वही मार्च के दौरान सीआरपीएफ 91 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट ए पी यादव, सीओ अभिषेक पाडेय, इंस्पेक्टर मुन्नाराम धुसिया,एसआई योगेंद्र यादव, सुरेन्द्र सिंह, अजय यादव, रुद्र प्रताप सिंह, रवि प्रकाश यादव, भृगुपति त्रिपाठी, संजीव यादव समेत दरोगा व पुलिसकर्मी रहे।