
तपिश भरी गर्मी में हो रही कटौती से उपभोक्ता परेशान
पिंडरा/संसद वाणी
ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र नेवादा से सम्बद्ध गांवो में प्रतिदिन 5 से 6 घण्टे की कटौती से त्रस्त उपभोक्ताओं ने तपिश भरी गर्मी में कटौती बन्द करने की मांग की है।
बताते हैं कि उपकेंद्र नेवादा से सम्बद्ध 45 गांवो में अनियमित कटौती, गर्मी से जर्जर तार के टूट कर गिरने समेत अनेक समस्याओं के कारण आपूर्ति बाधित रहती है। वही प्रतिदिन 12 बजे से सायं 5 बजे तक ग्रामीणों ने प्रतिदिन कटौती का आरोप लगाया। बुधवार को सायं 5 बजे मंगारी स्थित बगीचे में तार टूटने से आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे पेयजल आपूर्ति समेत अनेक समस्याओं से ग्रामीणों को दो चार होना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी के पप्पू सिंह ने बताया कि शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा कोई तवज्जो नहीं दिया जाता। वही जेई विवेक मौर्य ने बताया कि शिकायत का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है और प्रतिदिन 3 घण्टे की कटौती किसानों के गेहू की फसल को देखते हुए की जा रही है। वह भी एक दो दिनों में बंद कर दी जाएगी।