
मनाया गया संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा
ग्रामीणों को दी गई मौसम जनित रोगों से बचाव की जानकारी
जालौन/संसद वाणी
कोंच(नदीगांव)स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर नदीगांव विकासखंड के ग्राम कुदइया स्थित प्राथमिक विद्यालय में दिन सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके माध्यम से ग्रामीणों को मौसम जनित रोगों से बचाव की जानकारी दी गई और साफ-सफाई की शपथ भी दिलाई गई आपको बता दें शासन के निर्देश पर मौसम जनित रोगों से बचाव के लिए संचारी रोग पखवाड़े का आयोजन ग्रामसभा स्तर पर किया जा रहा है इसी के तहत ग्राम प्रधान ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू एवं शिक्षकों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों के आस-पास साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें साफ सफाई रखने से मौसम जनित रोगों से अपने आप को और अपने परिवार को बचाया जा सकता हैं इसलिए आसपास गंदा पानी इकठ्ठा ना होने दें जिससे मच्छर नहीं होंगे तो डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों पर रोकथाम भी होगी इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित ग्राम की महिला गणमान्य नागरिक,ग्रामवासी और छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।