
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन।
अमेठी/संसद वाणी
जगदीशपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया स्वास्थ्य मेले को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर अधीक्षक डॉ प्रदीप तिवारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज अधीक्षक डॉ विवेक कुमार ने मरीजों के रजिस्ट्रेशन के बाद जांच उपरांत दवा वितरित कराई। रविवार को जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज के मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला पूर्वान्ह से अपरान्ह तक आयोजित किया गया इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक जगदीशपुर डॉ प्रदीप तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में कोविड टीकाकरण, टीवी, मलेरिया, दिमागी बुखार,रक्तचाप,मधुमेह फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग संबंधी जानकारी एवं आवश्यक जांच एवं उपचार किया गया बताया कि प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात परामर्श सेवाएं नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं दी जाएगी बच्चों में डायरिया एवं न्यूमोनिया के रोकथाम बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधाएं दी जाएंगी साथ ही जानलेवा बीमारियों के बचाव में टीकाकरण किया जाएगा | परिवार नियोजन संबंधी परामर्श एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी इस मौके पर डॉ प्रज्ञा बाजपेई,सुभाष चंद्र तिवारी,ध्रुव चौबे,एएनएम सविता चौरसिया,निशा व आशा बहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे |