
कुटुम्ब में आत्मीयता और सेवा से ही समाज मे परिवर्तन आता है – नीलकंठ तिवारी
स्वर्णकार समाज की ओर से ज्योति सोनी ने किया नीलकंठ का अभिनंदन
वाराणसी/संसद वाणी
स्वर्णकार समाज की प्रहरी के रूप में पूरे प्रदेश में अलख जगा रहीं भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी ने शुक्रवार को दक्षिणी विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी का उनके आवास पर अंगवस्त्रम पहनाकर उनका अभिनंदन किया
इस दौरान अपने अभिनंदन से अभिभूत होकर डॉ नीलकंठ तिवारी ने स्वर्णकार समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज सदैव राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हुए जनसंघ काल से अब तक भाजपा के पक्ष में शत-प्रतिशत मतदान करता चला आ रहा है
पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में समाज के प्रत्येक लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा
उन्होंने आगे कहा कि सभी व्यक्ति केवल अपने परिवारों के लिए ही न जिये, बल्कि समाज के अंत्योदय के लिए भी कार्य करें। कुटुम्ब प्रबोधन व्रत का दृढ़ता पूर्वक पालन करना जरूरी है इसमें चाहे कितना भी समय क्यों न लगे।
डॉ तिवारी ने 6 अप्रैल से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी के फंड में सभी से अंशदान करने का आग्रह किया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा ज्योति सोनी, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि सर्राफ तथा भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ भी मौजूद रहे।