
जनपद में प्रथम आगमन पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का नरायनपुर में हुआ भव्य स्वागत
नरायनपुर,मिर्जापुर/संसद वाणी
प्राविधिक शिक्षा ,उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आशीष पटेल को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर मंगलवार को पटेल त्रिमोहानी नरायनपुर में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर जोरदार स्वागत ढोल नगाड़ा के साथ गगनभेदी नारा लगाकर किया।कैबिनेट मंत्री ने पटेल त्रिमोहानी पर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री के काफिला को मिल्कीपुर ,छोटा मिर्जापुर, बरईपुर, गंगा नहर नरायनपुर में तथा परसबंधा स्थित.बैजनाथ शिक्षण संस्थान की ओर से गेट बनाकर जोरदार स्वागत किया गया ।इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस अनिल सिंह,जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह,जिला पंचायत सदस्य बजरंग बली सिंह,मेघनाथ पटेल,कमलेश सिंह,राजकुमार पटेल,अमूल पटेल,वरुण सिंह पटेल, मिथिलेश पाठक ,डा.विजय सिह,नरसिंह चौहान,सुमित जायसवाल,विवेकानन्द सिह,कांता सिह,अनुपमा सेठ,शिव जायसवाल, मेघनाथ पटेल,आशीष सिंह, प्रमोद गिरी ,धनंजय सिह, डा. आरके पटेल,जवाहर सिह,पंचम सिंह अकेला आदि रहे। ।