
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रूसेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
आजमगढ़/संसद वाणी
आज़मगढ़ में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रूसेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ आज अपर निदेशक ग्रेड 2 डॉ0 तरुण कुमार तिवारी द्वारा किया गया। टीकाकरण का शुभारंभ जनपद आजमगढ़ नगर पालिका स्थित अस्थाई गौ आश्रय स्थल में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वीरेंद्र सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 दिलीप कुमार तथा पशुधन प्रसार अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। सीवीओ ने बताया कि दिनांक 11 अप्रैल 2022 से 10 मई 2022 तक जनपद आजमगढ़ में किया जा रहा है। यह एक जीवाणु जनित रोग है, जिससे पशु का अंतिम तिमाही में गर्भपात हो जाता है, इसका कारण संक्रमित पदार्थ के संपर्क में या कच्चा दूध पीने से होता है। यह पशुओं में तथा इंसानों में भी हो सकता है, इसका इलाज लंबे समय तक चलता है और पशुओं में आर्थिक रूप से हानि उठानी पड़ती है। संक्रमित की प्रजनन क्षमता कम हो जाती है, इसका बचाव मात्र टीकाकरण ही है। सरकार द्वारा बू्रसेला का टीका निशुल्क लगाया जा रहा है। यह टीका 4 से 8 माह की मादा बछिया एवं पड़िया को संपूर्ण जीवन में केवल एक ही बार लगाया जाता है। उन्होने पशुपालकों से अनुरोध किया कि अपने पशुओं को ब्रूसेलोसिस बीमारी से बचाने के लिए अपने 4 से 8 माह के बछिया तथा पड़िया को निश्चित रूप से ब्रूसेलोसिस बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण करवाएं। अधिक जानकारी के लिए आप लोग अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।