
अमृत महोत्सव के तहत पिंडरा में लगा ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला, 765 लोगों ने मेला का उठाया लाभ।
पिंडरा/संसद वाणी
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला गुरुवार को स्थानीय विकास खंड के नेशनल इंटर कालेज पिंडरा के में लगा। इसका शुभारंभ क्षेत्रीय भाजपा सांसद वीपी सरोज ने किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल का निरीक्षण करने के साथ 4 बच्चो का अन्नप्रासन व 4 गर्भवती महिलाओं के गोद भराई के रश्म को पूरा किया। इस दौरान 36 आयुष्मान कार्ड बनाये गए। सुबह 9 बजे से 4 बजे तक चले स्वास्थ्य मेला में कुल 765 महिला व पुरुषों का इलाज किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य, दिव्यांग कल्याण , आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग के अलावा अन्य विभाग के स्टाल भी मेले में लगाये गए। बेसिक शिक्षा विभाग के छात्राओ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वही अतिथियों का स्वागत एसडीएम पिंडरा राजीव कुमार राय, संचालन एडीओ पंचायत अशोक कुमार चौबे व धन्यवाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष सिंह ने दिया। इस दौरान सीएमओ डॉ संदीप चौधरी, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, प्रशिक्षु एसडीएम विकास चंद, ब्लॉक प्रमुख संरक्षक रविशंकर सिंह, भाजपा नेता रामु गुप्ता, मनीष पाठक , सीडीपीओ वी के उपाध्याय, बीईओ मंगरुराम समेत अनेक विभागों के दर्ज़नो अधिकारीगण उपस्थित रहे।