
पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी, वाराणसी द्वारा 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का वार्षिक निरीक्षण/भ्रमण किया गया।
वाराणसी/संसद वाणी
आज दिनांक 14 अप्रैल 2022, दिन-गुरुवार को
श्री राम लाल वर्मा(आईपीएस) पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी, वाराणसी, अनुभाग वाराणसी, द्वारा 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का वार्षिक निरीक्षण/भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा वाहिनी क्वार्टर गार्द पर सलामी ली गयी तत्पश्चात अचानक आग लगने व आतंकवादी हमले से सम्बन्धित ड्रिल कराया गया । इसके उपरांत प्रशासनिक भवन (कार्यालय/शाखाओं) वाहिनी के दलों के बैरक, आरटीसी बैरक, अस्पताल, भोजनालय, स्नानागार, शौचालय, महिला कल्याण केंद्र, सब्सिडियरी कैन्टीन, मास्टर कैंटीन, परिवहन शाखा, आटा चक्की, राशनशाप, सब्जी दुकान, जलपानगृह, भवन निर्माण स्थल आदि का भ्रमण व निरीक्षण किया गया एवं सभी कार्यालयों की समीक्षा की गई तथा सैनिक सम्मेलन लिया गया जिसमें डाo राजीव नारायण मिश्र (आई.पी.एस.) सेनानायक, श्री नरेश सिंह यादव, सैन्य सहायक , श्री देवपाल, शिविरपाल, श्री रणजीत तिवारी, सूबेदार सैन्य सहायक, श्री बदन यादव दलनायक ‘जी’ दल एवं वाहिनी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
महोदय द्वारा सम्मेलन में अनुशासित एवं सतर्क डियूटी, अच्छा व्यवहार, अच्छी वर्दी, शस्त्र हैण्डलिंग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के लिए योगा/प्राणायाम करने व व्यक्तिगत/सामूहिक समस्याओं का अनुश्रवण कर उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अन्त में डाo राजीव नारायण मिश्र (आई.पी.एस.) सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा महोदय का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।