
वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं ‘गाजीपुर गौरव’ सम्मान समारोह 15 अप्रैल को
Advertisement
Advertisement
संसद वाणी/गाजीपुर।
साहित्य चेतना समाज का 37 वां वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं ‘गाजीपुर गौरव’ सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव-2022) आगामी 15 अप्रैल 2022 को शहर के वंशी बाजार स्थित राॅयल पैलेस (निकट आर.के.बी.के.पेट्रोल पंप) के सभागार में पूर्वांह 10 बजे से आयोजित है।
उक्त जानकारी संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने देते हुए सभी सामाजिक व साहित्यिक बन्धुओं व वुद्धिजीवियों से समारोह में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Advertisement