
अमेठी प्रेस क्लब ने राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
अमेठी/संसद वाणी
बलिया जिले के पत्रकार अजीत कुमार ओझा,दिग्विजय सिंह,व मनोज कुमार गुप्ता ने प्रशासनिक लापरवाही के चलते बोर्ड परीक्षा 12वीं का पेपर आउट होने की खबरों को राष्ट्रीय सहारा,अमर उजाला में प्रमुखता से छापा था। जिसे संज्ञान में लेते हुए बलिया प्रशासन ने उक्त पत्रकारों के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेज दिया था। तथा पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को संज्ञान में लेते हुए। अमेठी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व पत्रकार साथियों के साथ महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी अमेठी को सौंपा है। श्री मिश्र ने महामहिम से मांग की है कि बलिया जिले के पत्रकारों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमों को वापस लेकर पत्रकारों को अभिलंब रिहा किया जाए। श्री मिश्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी मामले को उजागर करना पत्रकारों का दायित्व है और इसे रोकने की कार्यवाही करना चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता का हनन है। उत्पीड़न की इस कार्यवाही से देश और प्रदेश के साथ ही इस जनपद के पत्रकार काफी दुखी हैं। जिससे पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस लेकर पत्रकारों को रिहा किया जाए और उत्पीड़न करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाये।