
आजमगढ़ त्योहारों को लेकर अलर्ट पुलिस
आजमगढ़/संसद वाणी
Anchor :आजमगढ़ जिले में आगामी त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अलर्ट मोड में है। जहां शहर कोतवाली से एसपी सिटी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी कोतवाल, महिला थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। लोगों को सुरक्षा का संदेश देते हुए अराजक तत्वों को चेतावनी भी दिया। यह फ्लैग मार्च थाना कोतवाली से बड़ादेव शंकरजी मूर्ति तिराहा, चौक, दलाल घाट, कोर्ट चौराहा, तकिया व पहाड़पुर सहित कई क्षेत्रों से गुजरा।
ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट हो गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद आजमगढ़ में 25 थाना क्षेत्र के अंतर्गत 571 जगहों पर ईद की नमाज अता की जाएंगी, जिसमें 297 ईदगाह व 274 मस्जिदें हैं। जिसमें 132 जगहें संवेदनशील चिन्हित किया गया वहां सादे व वर्दी में फोर्स रहेगी। एक कंपनी आरएएफ और दो कंपनी पीएसी, 200 डूप्यूट व 3000 जनपद की पुलिस संवेदनशीलता के स्थान पर रखे जाएंगे। इतिहात के तौर पर 24 घंटे पेट्रोलिंग जारी है। 25 थाना क्षेत्रों के 250 इंस्पेक्टर अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं।